The Hhfudic Cream is widely uses for the treatment of bacterial skin infection. Check its side-effects, composition and market price in India in Hindi. यह एक ऐसा lotion और medicated cream है जिसे बैक्टीरियल skin इन्फेक्शन के साथ साथ कई बिमारियों के इलाज के लिए इस्तेमाल में लाया जाता है । ये cream एक tube में उपलब्ध होता है। इस cream का निर्माण “H & H Pharma (Hegde & Hegde Pharma)” द्वारा किया जाता है । आइये इस cream के बारे में और भी कुछ अहम बाते जानते है जैसे की इसके संयोजन, दुष्प्रभावों, खुराक, आदि ।
Composition
इस cream को तैयार करने के लिए निम्नलिखित चीजो का इस्तेमाल किया जाता है :-
- Fusidic Acid (2% w/w)
- Mometasone Topical(0.1% w/w)
Uses
इस cream का use कई तरह के रोगों और लक्षणों के इलाज के लिए किया जाता है :-
- इस cream का उपयोग bacterial infectionsमें किया जाता है,
- बैक्टीरियल त्वचा संक्रमण (Bacterial skin infection)
- आंखें संक्रमण (Eye infection)
- अस्थि संक्रमणों (Bone infections)
- दिल संक्रमण (Heart infection)
- फेफड़े में संक्रमण (Lung infection)
How it work
- ये cream इन्फेक्शन पैदा करने वाले bacteria के विकास हेतु आवश्यक रसायनों को खण्डित कर के उनका खात्मा कर देता है । ये cream बैक्टीरियल प्रोटीन के संयुजता को रोक कर अपना काम करता है।
- इस cream में मौजूद Mometasone साइटोकाइन नामक सूजन पैदा करने वाले mediators के रिलीज को block करके swelling और itching से राहत दिलाता है।
और अन्य cream जैसे Thrombophob और pilorute lotion भी market में available हैं |
Side effects
इस cream में इस्तेमाल किये गए लगभग सभी संयोजित सामग्रियों से किसी ना किसी तरह का side effects हो सकते है। इससे होने वाले side effects के list निचे दिए गए है । ये side effects possible हैं परन्तु ये हमेशा और हर किसी को नहीं होते हैं। अतः इसके side effects नज़र आते हीं आप doctor से consult करे अन्यथा ये side effects कोई गंभीर रूप धारण कर सकते है ।
- दस्त
- जी मिचलाना
- व्यथा या सूखापन
- धुंधली दृष्टि
- हार्मोन असंतुलन, बच्चों में धीमी वृद्धि,
- उपयोग स्थान में जलन, खुजली,
- शुष्कता, सिहरन की अनुभूति
- मोतियाबिंद, ग्लेकोमा, कॉर्नियल अल्सर
- चर्मरोग आदि
Dosages
वैसे तो इस cream का इस्तेमाल दिन में केवल एक बार हीं किया जाना चाहिए लेकिन फिर भी इसे use करने से पहले doctor की सलाह जरुर ले लें ।
Precaution
- गर्भवती या गर्भवती योजना बनने वाली महिलाओं को बिना doctor की सलाह लिए इस cream का use नहीं करना चाहिए ।
- इस cream को निगलने से बचे ।
- इसे शरीर के अंदर या कान में ना डाले ।
- इसे use करने से पहले तथा करने के बाद अपने hand को अच्छे से wash कर लें ।