The Thrombophob Cream is basically uses for blood clotting, skin ulcers etc. Find this ointment side-effects, composition and market price in India in Hindi. यह cream को नसों में रक्त के थक्के बनने पर , रक्त के थक्के की वजह से चोट लगने पर , नसों में दर्द, नसों की सूजन, बवासीर के कारण दर्द, त्वचा में अल्सर आदि कई बिमारियों के इलाज के लिए use किया जाता है । ये एक tube में cream के रूप में उपलब्ध होता है और इसके 20gm के एक tube का price 75 रूपए है ।
Thrombophob cream का निर्माण German Remedies Zydus Cadila Health द्वारा किया जाता है । आइये इस cream में बारे में कुछ और ख़ास बाते जानते है जैसे की इसके compositions, इसके side effects, इसके dosages इत्यादि ।
Composition
Thrombophob ointment को following सक्रिय तत्वों से तैयार किया गया है :-
- Heparin (50 IU)
- Benzyl Nicotinate (2 MG)
How it Works
ये cream कई तरह से अपना काम करता है :-
- ये रक्त के थक्कों के गठन की रोकथाम करके मरीज को राहत पहुंचता है,
- ये cream सूजन को कम करके pain से और itching से राहत दिलाता है ।
Thrombophob Uses
- नसों में खून के थक्के बनने पर इस cream का use किया जाता है,
- त्वचा के अल्सर के लिए भी इस cream का इस्तेमाल किया जाता है,
- डायलिसिस के समय भी इसका प्रयोग होता है,
- पोषण संबंधी कमियों का उपचार में भी इस cream का उपयोग होता है,
- बवासीर के वजह से हुए सूजन को कम करने के लिए भी इस cream का उपयोग किया जाता है,
- धमनियों में रक्त के थक्कों के लिए भी इसका use किया जाता है,
- नसों की सूजन, फेफड़े में रक्त के थक्के, त्वचा ऑक्सीजनकरण आदि कई बिमारियों में इसका उपयोग होता है ।
Market में और भी ointment उपलब्ध हैं जैसे pilorute cream |
Side effects
इस cream के उपयोग से कुछ side effects संभव हो सकते है जिनमे से कुछ के list आपको निचे दे दिए गए है । यदि इस cream के इस्तेमाल करने के बाद इनमे से एक भी side effects नज़र आये तो तुरंत हीं अपने doctor से मिल कर उनकी advice लें ।
- खून बहना,
- त्वचा पर लाल चकत्ते होना,
- तीव्र विषाक्तता (acute toxicity)
- नकसीर,
- आँखों में इन्फेक्शन होना,
- खुजली, त्वचा पर दाने,
- इंजेक्शन के जगह पर जलन होना,
- हड्डियों का कमजोर होना,
- तेजी से साँस लेना,
- उत्पीड़न की भावना
- चेहरे की सूजन
- ब्लड प्लेटलेट्स का स्तर कम होना, आदि ।
Dosages
वैसे तो इस cream का इस्तेमाल दिन में एक बार हीं करना चाहिए लेकिन फिर भी इसका इस्तेमाल करने से पहले doctor की सलाह जरुर से ले लें ।