Cephagraine Tablet – Uses, Side Effects, Price in India

Cephagraine Tablet helps to treat sinusitis and migraine. Find its composition, side effects, market price in India and uses in Hindi.  यह एक स्वामित्व आयुर्वेदिक दवा है । इस tablet को पेट में हुए गैस, भूख ना लगना, पेट दर्द, खट्टी डकारें, दस्त आदि कई स्थितियों के treatment के लिए use किया जाता है। ये आयुर्वेदिक दवा tablet form में एक डब्बे में pack मिलता है। Cephagraine tablet का निर्माण “Charak Pharma company” द्वारा किया जाता है । इस tablet का market price 91 Rs. है। आइये इस tablet से जूरी कुछ और अहम बाते जानते है जैसे की इसके compositions , इसके side effects, इसके dosages इत्यादि ।

Composition

Cephagraine tablet को तैयार करने में निचे दिए गए सक्रिय सामग्रियों का इस्तेमाल किया जाता है :-

  • Piper Longum
  • Calotropis Gigantea
  • Gypsum
  • Datura Metel

Uses

इस tablet का उपयोग कई तरह की बीमारियों तथा उसके लक्षणों के उपचार के लिए किया जाता है जैसे की :-

  • पेट में गैस हो जाने पर इस tablet का उपयोग किया जाता है,
  • भूख बढ़ाने के लिए भी इस दवा का use किया जाता है,
  • stomach pain में भी इस दवा का use लिया जाता है,
  • खट्टी डकारे आने पर भी इसका प्रयोग किया जाता है,
  • दस्त, माइग्रेन, क्रोनिक ब्रॉन्काइटिस, अस्थमा जैसे कई अन्य बिमारियों में भी Cephagraine tablet का इस्तेमाल किया जाता है ।

How to works

Cephagraine tablet निम्नलिखित तरीके से अपना work करता है :-

  • ये tablet आंत में हुए कीड़े को मार कर तथा अवांछित कचरे को पेट से बाहर निकाल कर अपना काम करता है ।
  • थर्मोजेनेसिस प्रभावों को रोककर ये दवा बिमारियों का इलाज करता है ।
  • ट्यूमर सेल का प्रसार और एंजियोजेनेसिस को रोक कर ये दवा अपना काम करता है ।

Side effects

इस tablet को लेने के बाद किसी किसी में इसका side effects देखने को मिल सकता है । निचे कुछ side effects बताये गए है यदि इनमे से एक भी side effects नज़र आये तो फ़ौरन अपने doctors से consult करे ।

  • एलर्जी से संपर्क चमड़े की सूजन
  • बुखार
  • गर्म dry skin
  • अभिस्तारण पुतली (Dilated pupils) आदि ।

Dosages

इस tablet को एक दिन में 2 खुराख लिया जा सकता है । 2 से 3 month तक आप इस दवा का इस्तेमाल सुरक्षित रूप कर सकते है उसके बाद इसके खुराख में कमी आ जाती है।

Precautions

  • Breastfeeding करवाने वाली females इस दवा का इस्तेमाल बिना doctors से पूछे ना करे ।
  • शिशुओं को ये दवा देने से बचे ।

Leave a Comment