Pilorute Cream – Uses, Benefits and Price

The Pilorute Cream is basically uses for the treatment of skin infection, piles etc. Find its combination, market price in India in Hindi. जानिए इस दवा का इस्तेमाल और होने वाले दुष्प्रभाव के बारे में |

Manufacture: Mankind Pharma Ltd

Composition:

  • Lidocaine Topical (3%w/w)
  • Calcium Dobesilate Topical (0.25%w/w)
  • Hydrocortisone Topical (0.25%w/w)
  • Phenylephrine (0.1%w/w)
  • Zinc Oxide (5%w/w)

Medicine Type: Cream

Packet Size: 30 Grams

MRP (per pack): Rs.105

मनुष्य अपने look को attractive बनाना चाहता है, इनके इस चाहत के कारण मनुष्य अपने त्वचा को सुन्दर एवं आकर्षित दिखाने के लिए कई उपायों को अजमाते है | मनुष्यों के द्वारा इस्तेमाल किये जा रहे उपायों में दवा का इस्तेमाल भी शामिल है | मनुष्य के द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले दवा की सूचि में एक दवा Pilorute क्रीम शामिल है | इस दवा का निर्माण भारत के pharmaceutical company Mankind Pharma Ltd द्वारा किया जाता है | इस cream में कई सक्रीय तत्व की उपस्थिति होती है जो हमारे शरीर के त्वचा को आकर्षित, मुलायम एवं सुन्दर बनाता है | आइए जाने इस दवा से सम्बंधित अन्य जानकारियों के बारे में |

Pilorute Cream Uses

दवा में मौजूद सक्रीय तत्व इसके कार्य का निर्धारण करता है | क्या आप जानते है की इस दवा का इस्तेमाल किस बीमारी के इलाज के लिए किया जाता है ? अगर नहीं तो घबड़ाए नहीं हम आपको बताते है की इस दवा का इस्तेमाल किन परिस्थितियों में किया जाता है |

  • Piles
  • Local anaesthesia and mouth sores
  • Varicose veins
  • Eye disorders
  • Pupil dilation
  • Allergic disorders
  • Asthma
  • Skin disorders
  • Nutritional deficiencies
  • Nasal congestion

Side effects

डॉक्टर के द्वारा परामर्श किये गये दवा भी मनुष्य के शरीर को दुष्प्रभावित करती है | अगर आप भी इस दवा का सेवन कर रहे है तो इस दवा से सम्बंधित दुष्प्रभावों को जानना आपके लिए बेहत आवश्यक है | दुष्प्रभाव की जानकारी दवा से होने वाले दुष्प्रभावों से सावधान करता है |

  • Abnormal sensation,
  • Application site swelling,
  • Skin redness
  • Irritation
  • Dry skin
  • Behavioural changes
  • Burning sensation

How to store

दवा के इस्तेमाल के दौरान कुछ बातो की जानकारी रखना अति आवश्यक है | ये जानकारियाँ आपको दवा के दुष्प्रभावों से बचा सकता है | दवा इस्तेमाल के उपरांत जानकारी रखने योग बाते निम्नलिखित है :-

  • दवा को खुले में ना रख कर इसे किसी box में रखे |
  • दवा को बच्चो से दूर रखे |
  • दवा को नमी वाले हिस्से में नहीं रखे |
  • घर के उस हिस्से में दवा नहीं रखे जहा सूर्य की सीधी किरण पड़ती हो |
  • दवा को फ्रीज में ना रखे इसे सामान्य तापमान में कमरे में रखे |

Leave a Comment