Natrise table is widely uses to treat low level of salt in human blood. Find out its side-effects, composition and price in India in Hindi.
Manufacture: Sun Pharmaceutical Industries Ltd
Composition: Tolvaptan (15mg)
Medicine Type: Tablet
Packet Size: 10
MRP (per pack): Rs.430.00
मानव शरीर को स्वस्थ रखने के लिए कई प्रकार के व्यायाम एवं योग है परन्तु मनुष्य के पास इतना समय ही नहीं की वह अपने व्यस्त जीवन से थोडा समय रोज का व्यायाम के लिए निकाल पाए | इनकी इस व्यासस्ता के कारण इनका शरीर अस्वस्थ रहता है | और अपने शारीरिक समस्या का समाधान करने के लिए कई प्रकार के दवाओ का इस्तेमाल किया करते है | आज बाजार में कई प्रकार का दवा मौजूद है जिनमे से एक दवा Natrise Tablet है | इस tablet का manufacturing Sun pharmaceutical industries ltd. के द्वारा किया जाता है | इस दवा से सम्बंधित विस्तृत जानकारी इस रचना में वर्णित है |
Uses
मानव अपने शरीर को स्वस्थ रखने के लिए कई प्रकार के दवा का सेवन करते है, पर क्या किसी को यह पता रहता है की उनके द्वारा इस्तेमाल किए जा रहे दवा का इस्तेमाल किस किस समस्या में किया जाता है | इस बात से लगभग सभी लोग अनजान होते है | आज इस दवा के इस्तेमाल के बारे में आपको बताते है | इस दवा का इस्तेमाल निम्न समस्या में किया जाता है |
- शरीर में मौजूद खून में नमक की कमी |
- Syndrome of inappropriate antidiuretic hormone secretion के इलाज में |
Side Effects
Natrise Tablet का उपयोग करने के दौरन होने वाले कुछ common side effects निम्नलिखित है, यदि आपको निम्न में से किसी तरह side-effects देखने को मिले तो तुरंत doctor से संपर्क करे :-
- सरदर्द
- चक्कर आना
- पेशाब करने के लिए लगातार आग्रह करता हूं
- नोक्चुरिया (रात के दौरान पेशाब करने की इच्छा से वृद्धि)
- शुष्क मुँह
- थकान
- बहुमूत्रता
- दस्त
- प्यास में वृद्धि
How to store
दवा को हमेशा कमरे के तापमान पर ही रखना चाहिए | यदि घर में शरारती छोटे बच्चे हैं तो उनके पहुचने वाली स्थान से दवा को दूर ही रखे ता की बच्चे इस दवा का सेवन गलती से न कर ले |