Pileum Tablet is widely used to treat wide range of wound, urinary infection etc. Find its composition and price in India in Hindi.
Manufacture: MMC Healthcare Ltd
Composition:
- Vitamin C
- Proanthocyanidins (Vitamin P)
Medicine Type: Tablet
Packet Size: 10
MRP (per pack): Rs. 100.00
Pileum Tablet एक ऐसा दवा है जिसका इस्तेमाल मूत्र मार्ग में संक्रमण होने पर किया जाता है | घाव भरने, सेल की क्षति, ऊतक की मरम्मत, लाल रक्त कोशिका के उत्पादन के लिए जैसे समस्यायों के निवारण के लिए इस दवा का इस्तेमाल करने के लिए doctor के द्वारा सिफ़ारिश किया जाता है | इस दवा को MMC Healthcare Ltd company के द्वारा manufacture किया जाता है | इस दवाई को Proanthocyanidins, और Vitamin C जैसे तत्वों को मिला कर तैयार किया गया है |
Use / दवा का इस्तेमाल
दवा का इस्तेमाल हमारे शरीर के समस्याओं के निवारण के लिए किया जाता है | Pileum Tablet का इस्तेमाल जिन रोगों के इलाज तथा रोकथाम के लिए किया जाता है वे निम्नलिखित हैं | इस दवा का इस्तेमाल करने से पहले अपने किसी चिकित्सक की राय आवश्य ले |
- मूत्र मार्ग में संक्रमण
- जख्म भरना
- स्केवी सेल क्षति
- ऊतक की मरम्मत
- लाल रक्त कोशिका उत्पादन
Side Effects / दवा का दुष्प्रभाव
दवा का उपयोग हम अपने स्वास्थ्य संबंधित समस्याओं के इलाज के लिए करते हैं | लेकिन कभी-कभी यही दवाई हमारे स्वास्थ्य पर विपरीत असर दिखाने लगता है | जब कोई दवा हमारे शारीर पर विपरीत परिणाम दिखाती है तो हम उसे दवा का side-effects कहते हैं | किसी दवा का इस्तेमाल करने के दौरान यदि किसी तरह side-effects हमारे शरीर में देखने को मिले तो हमे तुरंत इसकी जानकारी अपने चिकित्सक को देना चाहिए ताकी समय रहते उस समस्या का इलाज किया जा सके | इस दवाई से होने वाले कुछ possible side-effects निचे सूचीबद्ध हैं :-
- फ्लशिंग या त्वचा की लालिमा
- पेट खराब
- साइड या कम पीठ दर्द
- डायरिया
- मतली या उलटी
- पेट में ऐंठन
How to store / दवा का रखरखाव
दवा का इस्तेमाल करते वक्त हमे दवाइयों का किस तरह से रखना चाहिए यह जानना बहुत ही जरुरी होता है | दवाइयों के रख-रखाव के लिए जिन बातो को ध्यान में रकने की आवश्यकता है वे निम्नलिखित है :-
- सबसे पहले तो दवा को room temperature पर रखे |
- दवा का इस्तेमाल करने के बाद इसे खुले में न रख कर इसे किसी डब्बे में रखे |
- यदि घर में छोटे बच्चे हैं तो इस दवा को उनके पहुच से दूर रखे |