pneumovax 23 injection vaccine

Pneumovax 23 Vaccine – Uses, Side-Effects, Price in India

This particular Pneumovax 23 is an injection uses as an vaccine for children. Find its side effects, market price in India and dosing schedule information. यह  एक तरह का liquid vaccine है, यह टीका हमे गंभीर संक्रमण से हमारे शरीर की रक्षा करता है | इस टीका का इस्तेमाल निमोनिया की रोकथाम के लिए प्रयोग किया जाता है जो 23 विभिन्न प्रकार के pneumococci bacteria के कारण होता है | इस वैक्सीन को Merck Research Laboratories के द्वारा manufacture किया जाता है |

pneumovax 23 injection vaccine

Pneumovax 23 को 50 वर्ष या उससे अधिक उम्र वाले व्यक्तियों को दिया जाता है और 2 वर्ष से कम वाले बच्चा जो निमोनिया रोग के चपेट में हैं उन्हें इस वैक्सीन को दिया जा सकता है |

Pneumovax 23 Injection Uses

इस vaccine को शरीर के त्वचा या मांसपेशियों में health care professional के द्वारा बांह या जांघ में दिया जाता है | यदि आप पहले खुराक लेने के बाद भी संक्रमित है, तो आप टीका का एक और खुराक ले सकते है । अगर आप 65 वर्ष से अधिक के उम्र वाले व्यक्तियों है तो एक dose के बाद दुसरे dose में कम से कम 5 साल का अंतर होना चाहिए |

Side Effects

टीका लेने के बाद हमे कुछ देर के लिए गंभीर एलर्जी की प्रतिक्रिया हो सकती है, और ये प्रतिक्रिया अपने आपक ही एक से दो दिनों में ठीक हो जाता है | लेकिन संभावना है कि इस vaccine एक गंभीर प्रतिक्रिया का कारण बन सकता है । इस टीका को लेने से सभी को side effects का अनुभव नहीं होता, ये गीने चुने लोगो को ही होता है | आमतौर पर ये एलर्जी की प्रतिक्रिया एक से दो दिनों में चले जाते है, यदि ऐसा नहीं होता है तो शीघ्र किसी doctor से मिल कर उनसे advice ले |

Pneumovax 23 vaccine से होने वाले कुछ possible side-effects निम्नलिखित है:-

  • लालिमा : टीका लगाने के उपरांत, टीका लगे area पर लालिमा हो सकती है, ये लालिमा एक से दो दिनों में अपने आप चली जाती है | यदि ऐसा नहीं होता है तो इसके जानकारी doctor के दे |
  • सूजन : जिस स्थान पर टीका लगा हो उस क्षेत्र में हल्का सूजन हो सकता है, यह सुजन खुदबखुद ठीक हो जाता है | यदि सुजन ठीक नहीं होता है तो चिकित्सक से मिलकर उनसे सलाह ले |
  • बुखार : इसे को लगाने के बाद, छोटो बच्चों को थोड़ी बुखार आ सकती है लेकिन यह बुखार कुछ घंटों में ठीक हो जाती है | यदि बुखार ठीक नहीं होती है तो किसी चिकित्सक से मिलकर उनसे परामर्श ले |
  • मतली और उल्टी : टीका लेने के बाद यदि किसी patient को मतली और उल्टी आने लेगे तो उन्हें किसी health expert से मिलकर उनसे राय लेनी चाहिए |

इससे मिलती जुलती BCG Vaccine भी है जिसकी अधिक जानकारी यहाँ पर उपलब्ध है |

Precautions

इस vaccine को लेने के दौरान हमे कुछ सावधानियां को लेने की आवश्यकता है, यदि हम ऐसा नहीं करते है तो आगे चलकर यह टीका हमारे शरीर पर गलत प्रभाव डाल सकता है, जिससे हम किसी बड़ी परेशानी में पड़ सकते है |

इस वैक्सीन से संबंधित कुछ सावधानियाँ जिन्हें हमे लेने की आवश्यकता है वे निम्नलिखित है |

  • इस वैक्सीन का उपयोग करने से पहले, अपने स्वास्थ्य देखभाल पेशेवर को अपनी medical history की पूरी जानकारी दे |
  • गर्भावस्था के दौरान, इस टीका का उपयोग नहीं करना चाहिए |
  • जो महिला बच्चे को breast feeding कर रही है उन्हें इस वैक्सीन को नहीं लेना चाहिए |
  • 2 वर्ष से कम उम्र वाले बच्चो को यह टीका नहीं देनी चाहिए |

Help / More Information

Pneumovax 23 से संबंधित अधिक जानकारी के लिए अपने नजदीकी health department से प्राप्त कर सकते हैं, इसके साथ ही आपक 1800-331-1088 toll free number और www.fda.gov/medwatch website से प्राप्त कर सकते हैं |

Leave a Comment