Raricap Tablet – Uses, Combination, Price

Raricap Tablet is widely uses for the treatment of Anemia, vitamin D and also consume during Pregnancy. Find its combination, price in India in Hindi. और अधिक जानकारी के लिए आप इसे निचे पढ़े |

Uses of raricap tablet

Manufacture: Strides Shasun Ltd

Composition:

  • Folic Acid (Vitamin B9) (0.3mg)
  • Calcium (36mg)
  • Iron (25mg)

Medicine Type: Tablet

Packet Size: 10

Price (per pack): Rs 95.00

भारत के कर्नाटक राज्य के बंगलौर शहर में स्थित Strides Shasun Ltd एक Pharmaceutical company है जो दवाओ का निर्माण करती है | इस कंपनी के द्वारा निर्मित दवाओ की सूचि में Raricap Tablet भी सम्मिलित है | इस दवा के निर्माण में Folic acid, Calcium एवं iron सक्रीय तत्व का इस्तेमाल किया गया है | दवा में मौजूद ये सभी सक्रीय तत्व मानव शरीर में मौजूद RBC (लाल रक्त कोशिका) को शरीर के सभी भाग में ऑक्सीजन पहुचाने में मदद करता है | इसके अलावा यह दवा megaloblastic bone marrow से normoblastic marrow को बनने में सहायता करता है | आइये जानते है इस दवा से सम्बंधित अन्य जानकारियों के बारे में |

Raricap Uses

क्या आप जानते है Raricap tablet का इस्तेमाल किस समस्या के लिए किया जाता है ? अगर आप इस प्रश्न के जवाब को नहीं जानते तो आज आपको इसका जवाब हम बताते है | इस दवा का इस्तेमाल निम्न बीमारियों के इलाज में किया जाता है :-

  • शरीर में folate की कमी
  • Anemia due to folic acid
  • खराब अवशोषण एवं रक्त की कमी के कारण शरीर में Iron की कमी
  • Vitamin d की कमी
  • Megaloblastic Anemia
  • Treatment of Anemia of nutritional origin
  • Pregnancy
  • Infancy or childhood Osteoporosis
  • Hypocalcemia
  • हृदय सम्बंधित समस्या

Side Effects

दवा सभी के शरीर को स्वस्थ नहीं कर पाता कभी कभी यह दुष्प्रभाव भी करता है | अगर आप इस दवा का सेवन कर रहे है तो निम्न समस्याओ में से किसी एक का भी होने पर दवा का सेवन बंद कर डॉक्टर से परामर्श ले |

  • Allergic reactions
  • Anorexia Nausea
  • Abdominal distention
  • Flatulence Bitter or bad taste

How to store

अगर आप स्वस्थ शरीर के लिए दवा का सेवन करते है तो निम्न बातो का ध्यान रखे :-

  • दवा को हमेशा किसी box में रखे |
  • दवा को बच्चो के पहुच से दूर रखे |
  • नमी वाले हिस्से में दवा को नहीं रखे |
  • दवा को हमेशा कमरे के सामान्य तापमान पर रखे |

Leave a Comment