Odimont FX Tablet is basically uses to treat asthma, find its side effects, composition, market price in India and content information. यह दवा एक तरह का antihistamine दवा है जो कि धुआं, धूल, पालतू जानवरों से एलर्जी के कारण, कुछ मौसमी एलर्जी, छींकने और विभिन्न स्वास्थ्य संबंधी अन्य कारण जो साइनस पैदा करते है, यह दवा उन सब problems के इलाज में मदद करता है | यह Montelukast और Fexofenadine से बना होता है, इन दोने के combination के कारण एलर्जी अस्थमा के उपचार में यह दवा बहुत ही फायदेमंद साबित होता है | एक healthy immune system को प्राप्त करने के लिए, इस दवाई को बनाया गया है | Odimont FX tablet के रूप में उपलब्ध होता है और इस दवा को Zydus Cadila comapny के द्वारा manufactures किया जाता है |
Uses
Odimont FX tablet में Montelukast होता है जो की anti-asthmatic drug है | कुछ natural substances होते है, जो कि अस्थमा और एलर्जी को पैदा करने में शामिल होते है Montelukast उन्हें रोकने का काम करती है | यह हमारे नाक में वायुमार्ग के सूजन को कम कर के साँस लेने में आराम दिलाता है |
इस दवा का इस्तेमाल कई रोग का इलाज आदि के लिए किया जाता है जो निम्नलिखित है |
- Allergic skin – यदि किसी को Allergic skin की problem है तो वह अपने चिकित्सक से सलाह ले कर Odimont FX tablet का इस्तेमाल कर सकता है |
- Asthma/ दमा – किसी patient को दमा की problem होने पर doctor उन्हें इस tablet का इस्तेमाल करने की सलाह करते है |
- Allergic rhinitis – Allergic rhinitis की problem होने पर ही इसे दिया जाता है |
Composition :
इस tablet में निम्न Ingredients का मिश्रण होता है जो हमें स्वस्थ बनाए रखता है |
- Montelukast (10 mg)
- Fexofenadine (120 mg)
Side-effects of Odimont FX :
इससे होने वाले कुछ possible side effects निम्नलिखित है | यह दवा मानव शरीर पर side effects नहीं करता परन्तु कभी कभी हो सकते है | इस दवा का उपभोग करते वक्त किसी भी तरह का side effects देखने को मिले तो विलंब किये बिना हमे डॉक्टर से मिल कर उनसे परामर्श लेनी चाहिए |
कुछ common side effects इस प्रकार से है |
- नींद न आना – इसका इस्तेमाल करने के दौरान नींद न आने की problem हो सकती है | ऐसा होने पर medicine को लेना बंद कर के doctor से मिले और उन्हें इसके बारे में जानकारी दे |
- चिड़चिड़ापन – इसे लेते वक्त किसी किसी को चिड़चिड़ापन होने लगता है | चिड़चिड़ापन भी इस दवा का एक side effects का लक्षण है | इसलिए यदि ऐसा महसूस होने पर दवा को लेना बंद कर के डॉक्टर से सलाह ले |
- बेचैनी – बेचैनी लगना भी का एक side effects का लक्षण है | यदि इस दवा को लेने के दौरान आपको बेचैनी महसूस होती है तो डॉक्टर को इसकी जानकारी दे |
- गले में खरास – इस दवा को इस्तेमाल करने से यदि आपके गले में लगातार खरास महसूस हो रही है तो अपने डॉक्टर को इसकी जानकारी दे और उनसे परामर्श ले |
Precautions :
Odimont FX medicine को लेते वक्त कुछ बातो को ध्यान में रखने की ज़रूरत होती है और जिन बातो को ध्यान में रखने की ज़रूरत है वे निम्नलिखित है |
- इस medicine को लेने के 15 mint पहले और बाद में antacids लेने से बचे |
- बुजुर्ग मरीजों को इसका इस्तेमाल करते वक्त उन्हें सावधानी बरतने की जरूरत होती है |
- इस medicine medicine को किसी fruit juices के साथ न ले |
- छह साल से कम उम्र वाले बच्चो को इस दवा का प्रयोग नहीं करना चाहिए |
- यदि आप किसी भी तरह का vitamin या supplements का इस्तेमाल कर रहे है तो इस दवा का उपभोग करने से पहले अपने supplements की जानकारी अपने डॉक्टर को दे |
Price :
Odimont FX के एक strip में 10गोलियां होती है जिसकी price Rs 92 है |