Ambrolite D Syrup

Ambrolite D Syrup is a medicine uses to cure cold, allergy and dry cough. Janiye iska side effects, market price in India, composition aur precautions ke bare mein.  Ambrolite D Syrup को Tablets India limited company के द्वारा manufacture किया जाता है, यह दवा syrup के रूप में उपलब्ध है |

Ambrolite D Syrup


कई बार doctors, Ambrolite D Syrup को children को देने की सलाह भी करते है, पर अच्छा रहेगा की आप हमेशा अपने doctors से परामर्श कर के ही इस दवा का उपयोग करे |  इस दवा से related सभी जानकरी निम्नलिखित है :

Uses

Ambrolite D Syrup जिन बीमारियों के इलाज तथा रोकथाम के लिए किया जाता है वे इस प्रकार से है |

  • सूखी खाँसी – यदि आप को सूखी खाँसी की problem है तो doctors आपक को Ambrolite D Syrup लेने की सलाह दे सकते है |
  • सर्दी – यदि आप को काफी दिनों से सर्दी है और उसका इलाज कराने के बाद भी आपको सर्दी से छुटकारा नहीं मिल रही है तो आप Ambrolite D Syrup का इस्तेमाल कर के अपनी सर्दी को दूर कर सकते है |
  • नाक बहना – सर्दी के कारण आप का नाक बह रहा है और इससे परेशान है, तो आप doctor की सलाह ले कर Ambrolite D Syrup का इस्तेमाल कर के नाक बहने की problem से छुटकारा पा सकते है |
  • गले के दर्द – यदि आप को खांसी या किसी अन्य कारणों से आपके गले में दर्द या खरास है तो Ambrolite D Syrup से इस problem को दूर किया जा सकता है |
  • छींक आना – सर्दी के कारण हमे बार बार छींक आती है और हम इससे काफी परेशान रहते है | Ambrolite D Syrup का प्रयोग कर के बार बार छींक आने की समस्या से छुटकारा पाया जा सकता है |

Composition of Ambrolite D Syrup  

Ambrolite D Syrup को कुछ महत्वपूर्ण elements के मिश्रण से तैयार किया गया है | जिन elements के इस्तेमाल से इस medicine को बनाया गया है उनके नाम निम्नलिखित है |

  • Menthol (5 mg)
  • Dextromethorphan (10 mg)
  • Cetirizine (5 mg)
  • Pseudoephedrine (30 mg)

Side-effects of Ambrolite D Syrup

वैसे तो Ambrolite D Syrup के इस्तेमाल से कोई तरह का side effects नहीं होता है, पर किसी किसी पर Ambrolite D Syrup का side effects देखने को मिल जाता है | निम्नलिखित Ambrolite D Syrup के सभी संभावित Side effects सूचीबद्ध है, यदि आपको इनमे से किसी तरह का side effects देखने को मिले तो तुरंत अपने चिकित्सक से मिल कर उन्हें इसकी जानकर दे ताकी समय रहते उन side effects के लक्षणों को दूर किया जा सके |

Ambrolite D Syrup के कुछ possible side effects निम्नलिखित है :

  • बेचैनी – Ambrolite D Syrup का इस्तेमाल करने से कभी कभी आपको बेचैनी महसूस हो सकते है यदि आप को ऐसा feel होता है तो तुरंत डॉक्टर से मिल कर उनसे सलहा ले |
  • गले में खरास – Ambrolite D Syrup को लेने से यदि आपके गले में खरास महसूस हो रही हो तो यह एक प्रकार का side effects है, ऐसा महसूस होने पर अपने चिकित्सक से मिले
  • सरदर्द – इस दवा को लेने से यदि लम्बे समय तक सरदर्द होने पर अपने चिकित्सक को इसके जानकारी दे |
  • धुंधली दृष्टि – यदि इस दवा को पिने के बाद आपको देखने में परेशानी हो रही हो या धुंधली दृष्टि हो रही हो तो यह इस दवा का side effects है, इसलिए तुरंत अपने डॉक्टर से मिल कर उन्हें इसकी जानकारी दे |

Precautions

किसी भी दवा को इस्तेमाल करने से पहले हमे उस दवा के बारे में थोड़ी बहुत जानकारी तथा उनके Precautions के बारे में जानना बहुत ही ज़रूरी होता है | क्योकि दवा हमारे शरीर के लिए जितना लाभदयक होता है कभी कभी यह उतना ही नुकसानदेह भी साबित हो जाता है | Ambrolite D Syrup से सम्बंधित जिन Precautions को लेने की आवश्यक है वे निम्नलिखित है :

  • सोने से पहले इस दवा का इस्तेमाल न करे, इस दवा को लेने के बाद कम से कम 1 से 2 घंटे के बाद सोए |
  • इस दवा को लेने के दौरान शराब के सेवन से बचें
  • इस दवा का इस्तेमाल करने से पहले चिकित्सक से पूछें ले |
  • इस दवा को बच्चो के पहुच से दूर रखे |
  • एक खुराक में 5 ml से अधिक न पिए ।

Price

यह Syrup 100 ml के bottle में उपलब्ध होती  है, और यह दवा लगभग सभी medical store में आसानी से मिल जाती | Ambrolite D Syrup की price Rs 75 है India में |

Leave a Comment